IPL 2025:प्रसिद्ध कृष्षा ने KKR के खिलाफ भी गेंद से किया धमाल,पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर बरकरार
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच सोमवार (21 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 39वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात ने कोलकाता को 39 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 3 विकेट के…
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच सोमवार (21 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 39वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात ने कोलकाता को 39 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। जिसके जवाब में कोलकाता 20 ओवरों में 8 विकेट गवाकर 159 रन ही बना पाई।
इस मुकाबले में गुजरात के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने कोटे के चार ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए और इसके साथ ही उन्होंने पर्पल कैप अपने पास ही बरकरार रखी है।
कृष्णा ने 8 मैच में 14.12 की औसत से 16 विकेट हासिल किए हैं। उनके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव, चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद, गुजरात के साईं किशोर, आरसीबी के जोश हेजलवुड, गुजरात के मोहम्मद सिराज और लखनऊ के शार्दुल ठाकुर ने 12-12 विकेट अपने खाते में डाले हैं।
Table Topper - Gujarat Titans.
Orange Cap - Sai Sudharasan.
Purple Cap - Prasidh Krishna.
GILL & HIS BOYS ARE ROARING IN IPL 2025 pic.twitter.com/Qo1xvP9VjM— Johns. (@CricCrazyJohns) April 21, 2025