IPL 2025: KKR की हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के कप्तान अजिंक्य रहाणे, कहा, ये फॉर्मेट साहस मांगता है
अंजिक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सोमवार (21 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों 39 रन से हार का सामना करना पड़ा। केकेआर की आठ मैच में यह पांचवीं हार है।
इस…
अंजिक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सोमवार (21 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों 39 रन से हार का सामना करना पड़ा। केकेआर की आठ मैच में यह पांचवीं हार है।
इस हार के बाद रहाणे ने बल्लेबाजी को लेकर निराशा जताई औऱ कहा की बल्लेबाजों को मिडिल ओवर्स में रन बनाने की ज़रूरत है, हम यहीं संघर्ष कर रहे हैं।
रहाणे ने कहा, "199 का लक्ष्य इस विकेट पर हासिल करने योग्य था। हमनें गेंद से मुकाबले में अच्छी वापसी की। जब आप 199 रनों का पीछा कर रहे होते हैं, तो आप बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करते हैं, लेकिन हम इस पूरे टूर्नामेंट में इसी वजह से संघर्ष कर रहे हैं। हमने सोचा था कि गुजरात को 200 के भीतर रोकना है और हम सफल भी हुए। गेंदबाज़ों से शिकायत नहीं है, लेकिन बल्लेबाज़ी में कमी रह गई। ख़ासकर मिडिल ओवर्स में रन बनाने की ज़रूरत है, हम यहीं संघर्ष कर रहे हैं। फ़ील्डिंग भी एक ऐसा पहलू है जहां हम सुधार कर सकते हैं। यह फॉर्मेट साहस मांगता है। मैं यही मानता हूं कि हमें एक टीम और बल्लेबाज़ी यूनिट के तौर पर साहसिक खेल खेलने की ज़रूरत है।"
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए, जिसके जवाब में केकेआर 8 विकेट 159 रन ही बना सकी।