माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड), 26 जनवरी| भारतीय टीम ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर शनिवार को बे ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी चुनी। उसने रोहित शर्मा (87), शिखर धवन (66), महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 48), अंबाती रायडू (47) और कप्तान विराट कोहली (43) की पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 324 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
किवी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 40.2 ओवरों में 234 रनों पर ढेर हो गई। रोहित को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बल्लेबाजों की तरह गेंदबाजों ने भी संयुक्त प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव ने चार विकेट अपनी झेली में डाले तो वहीं भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को दो-दो सफलताएं मिलीं। मोहम्मद शमी और केदार जाधव एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
मैच के बाद कोहली ने ट्विट किया और लिखा कि यह जीत एकजुट होकर खेलने से मिली है। कोहली ने इसके साथ - साथ अपने भारतीय फैन्स को रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं भी दी है।
Our victory lies in standing together. Happy republic day to all my fellow Indians. Jai Hind pic.twitter.com/bKs9FjQh5H
— Virat Kohli (@imVkohli) January 26, 2019