17 जून। एक बार फिर भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में कमाल करते हुए पाकिस्तान को बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर 89 रनों से हरा दिया।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा शानदार शतकीय पारी खेली और 140 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं किंग कोहली ने 77 रन की पारी खेली। भारतीय टॉप बल्लेबाजों के शानदार पारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 336 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इसके बाद जब पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते उतरी तो इमाम उल हक के रूप में पहला विेकेट जल्द गिर गया लेकिन इसके बाद फखर जमान और बाबर आजम ने पारी को संभाल लिया और ऐसा लगने लगा कि मैच अब कांटे की टक्कर वाला होगा।
ऐसे में दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम और फखर जमान ने 104 रन की पार्टनरशिप कर ली। पाकिस्तानी पारी के 24वें ओवर में कोहली किसी कारण वश मैदान से बाहर थे और 24वां ओवर कुलदीप यादव करने वाले थे।
24वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने कमाल किया और अपनी गजब की गेंद पर बाबर आजम को बोल्ड आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई तो वहीं पवेलियन गए हुए कोहली ने जैसे ही देखा कि कुलदीप यादव ने बाबर आजम को बोल्ड कर दिया वो दौड़कर वापस मैदान के अंदर आए और विकेट गिरने के जश्न में भांगड़ा करने लगे। किंग कोहली ने अपने इस अदा से एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया।
Virat Kohli was off the field when Babar Azam was out - he ran back on the field doing a Bhangra #INDvPAK #CWC19 pic.twitter.com/AAShIaklZq
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 16, 2019