IPL 2023: केकेआर ने आरसीबी को दिया 205 रनों का लक्ष्य, इन 3 खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
कोलकाता नाइट राइडर्स ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीद 2023 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया है। कोलकाता के लिए टॉप स्कोरर रहे शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की…
कोलकाता नाइट राइडर्स ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीद 2023 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया है। कोलकाता के लिए टॉप स्कोरर रहे शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली। इसके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज ने 44 गेंद में 57 रन औऱ रिंकू सिह ने 33 गेंद में 46 रन बनाए।
एक समय कोलकाता का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 87 रन था। जिसके बाद शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह ने छठे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की। जिसकी बदौलत कोलकाता ने 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए।
बैंगलोर के लिए डेविड विली और कर्ण शर्मा ने दो-दो,वहीं मोहम्मद सिराज, माइकल ब्रेसवेल और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिया।