IPL 2023:मंदीप सिंह ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले क्रिकेटर बने
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज मंदीप सिंह सिंह ने गुरुवार (6 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स नें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक शर्मनाकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डेविड विली के हाथों गोल्डन डक होकर मंदीप पवेलियन लौटे।
मंदीप आईपीएल में सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले…
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज मंदीप सिंह सिंह ने गुरुवार (6 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स नें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक शर्मनाकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डेविड विली के हाथों गोल्डन डक होकर मंदीप पवेलियन लौटे।
मंदीप आईपीएल में सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए है। यह 15वीं बार है जब मंदीप 0 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। इस मामले में उन्होंने दिनेश कार्तिक औऱ रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल में 14-14 बार 0 पर आउठ हुए हैं।
बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में मंदीप 2 रन बनाकर आउट हुए थे।
Mandeep Singh now has the record of scoring most ducks in #IPL. Dinesh Karthik can equal the tally when Royal Challengers bat.
Most ducks in IPL:
15 - Mandeep Singh (97 inns)
14 - Dinesh Karthik (209)
14 - Rohit Sharma (223)#KKRvsRCB #RCBvsKKR— Rajneesh Gupta (@rgcricket) April 6, 2023