लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या मंगलवार (17 मई) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए आईपीएल 2023 के 63वें मुकाबले में 42 गेंदों में 49 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। इसके साथ ही क्रुणाल ने सचिन तेंदुलकर का अनोखा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
क्रुणाल द्वारा बनाए गए 49 रन आईपीएल में यह किसी रिटायर्ड हर्ट हुए बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा निजी स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जो 2013 में हैदराबाद के खिलाफ 36 रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए थे।
क्रुणाल आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रिटायर्ड हर्ट होने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी बार उनके आईपीएल करियर में ऐसा हुआ है। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह भी अपने आईपीएल करियर में दो बार रिटायर्ड हर्ट हुए।
पांड्या पहले आईपीएल के पहले कप्तान हैं जो रिटायर्ड हर्ट हुए हों।
Most times retired-hurt in IPL
— Kausthub Gudipati (@kaustats) May 17, 2023
2 - Krunal Pandya (MI, LSG)
2 - Harbhajan Singh (MI)
2 - Sachin Tendulkar (MI)
Krunal is the first captain to retire-hurt in IPL.