कुलदीप यादव सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने,तोड़ा दोस्त युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड
कुलदीप यादव टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार (18 अगस्त) को खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में कुलदीप ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। कुलदीप ने अपने कोटे के चार ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए…
कुलदीप यादव टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार (18 अगस्त) को खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में कुलदीप ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। कुलदीप ने अपने कोटे के चार ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए और ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन को अपना शिकार बनाया।
कुलदीप ने 30 मैच में अपने 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा है। चहल ने अपने 34वें मैच में 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए थे। कुलदीप ने सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड बना दिया है। 50 विकेट लेने के लिए कुलदीप ने 638 गेंद डाली। 800 गेंद के साथ युजवेंद्र चहल दूसरे स्थान पर हैं।
बोत्सवाना के ध्रुवकुमार मैसुरिया के नाम सबसे तेज 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड है, उन्होंने सिर्फ 22 मैच में यह कारनामा किया था। अगर आईसीसी के पूर्व सदस्य देशों की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम है, जिन्होंने इसके लिए 26 मैच खेले थे।
History - Kuldeep Yadav is the fastest Indian to complete 50 wickets in Men's T20I. pic.twitter.com/PWPmQwhM72
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 8, 2023