IND vs SL: कुलदीप यादव तोड़ सकते हैं इरफान पठान का रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में लेने होंगे इतने विकेट
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के पास शुक्रवार (2 अगस्त) को कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा।
कुलदीप अगर इस मैच में 6 विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को पछाड़कर दसवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। कुलदीप ने अभी तक 103 मैच की 100 पारियों में 168 विकेट लिए हैं। वहीं इरफान ने 120 मैच की 118 पारियों में 173 विकेट लिए हैं।
बता दें कि कुलदीप श्रीलंका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद उन्हें आराम दिया गया था। इस फॉर्मेट में दिसंबर 2023 का यह पहला मुकाबला है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi