भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव के पास शुक्रवार (27 सितंबर) से बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। चेन्नई के पहले टेस्ट में कुलदीप टीम का हिस्सा नहीं थे, खबरों के अनुसार इस मुकाबले में उन्हों मौका मिल सकता है।
कुलदीप अगर इस मैच में 6 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह भारत के 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे। अगर वह इस आंकड़े तक पहुंचते हैं तो भारत के लिए इंटरनेशनल विकेट के मामले में वह भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ देंगे।
कुलदीप ने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 158 मैच की 164 पारियों में 294 विकेट लिए हैं। वहीं भुवनेश्वर के नामल 229 मैच की 243 पारियों में 294 विकेट दर्ज हैं।
वहीं अगर कुलदीप 8 विकेट अपने खाते में डालने में कामयाब होते हैं तो इरफान पठान को भी पछाड़ देंगे। जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 173 मैच की 195 पारियों मे 195 पारियों मे 301 विकेट चटकाए हैं।