श्रीलंका क्रिकेट टीम ने गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तक 1 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। पहले सत्र के अंत पर दिनेश चांदीमल 60 रन औऱ दिमुथ करुणारत्ने 40 रन बनाकर नाबाद रहे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहले ही ओवर में पथुम निसांका के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद चांदीमल और करुणारत्मे के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हो चुकी है।
न्यूजीलैंड के लिए पहले सत्र में एकमात्र विकेट टिम साउदी ने लिया।
टीमें इस प्रकार हैं
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के।
श्रीलंका ( प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), मिलन रत्नायके, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, असिथा फर्नांडो