ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के पास शुक्रवार (27 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स ग्राउंड में पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 5 बजे से शुरू होगा।
मैक्सवेल अगर इस मैच में 129 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने 260 मैच की 247 पारियों में 6871 रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एंड्रयू साइमंड्स और डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ देंगे। जिनके नाम क्रमश: 6887 रन और 6996 रन दर्ज हैं।
इसके अलावा वह अगर 8 छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक डेविड वॉर्नर ने ही यह कारनामा किया है।
बता दें कि मैक्सवेल पहले वनडे में टीम का हिस्सा नहीं थे, फिर उसके बाद दूसरे वनडे में 7 रन और तीसरे वनडे में 30 रन की पारी खेली थी। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट हासिल किए।