VIDEO: 47 साल के संगकारा ने घुमाई घड़ी की सुई, विकेट के पीछे उड़कर बचाए 4 रन
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में श्रीलंका मास्टर्स के कप्तान कुमार संगकारा का बल्ला बेशक रन ना उगल रहा हो लेकिन वो अपनी विकेटकीपिंग से दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। साउथ अफ्रीका मास्टर्स पर श्रीलंका की सात विकेट की शानदार जीत के दौरान, इस दिग्गज विकेटकीपर ने डाइव लगाकर…
Advertisement
VIDEO: 47 साल के संगकारा ने घुमाई घड़ी की सुई, विकेट के पीछे उड़कर बचाए 4 रन
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में श्रीलंका मास्टर्स के कप्तान कुमार संगकारा का बल्ला बेशक रन ना उगल रहा हो लेकिन वो अपनी विकेटकीपिंग से दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। साउथ अफ्रीका मास्टर्स पर श्रीलंका की सात विकेट की शानदार जीत के दौरान, इस दिग्गज विकेटकीपर ने डाइव लगाकर टीम के लिए पांच रन बचाए और उनकी ये डाइव देखकर फैंस को पुराने संगकारा की याद आ गई।