टी20 वर्ल्ड कप 2007 की विजेता भारतीय टीम के मैनेजर रहे लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput) को यूएई की सीनियर मेंस क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। उन्होंने टीम के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। लालचंद स्कॉटलैंड, कनाडा और मेजबानों के बीच संयुक्त अरब अमीरात में खेली जाने वाली आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 त्रिकोणीय वनडे सीरीज की अगुवाई में इस सप्ताह आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभालेंगे।
इस सीरीज की शुरुआत बुधवार, 28 फरवरी से शुरू होने जा रही है। हेड कोच बनने के बाद भारत के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड का आभार व्यक्त किया और उन्हें विश्वास है कि यूएई के खिलाड़ी निकट भविष्य में सुधार कर सकते हैं। लालचंद इससे पहले भी हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं। लालचंद 2016-17 में अफगानिस्तान के कोच बने और अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें टेस्ट दर्जा हासिल करने में मदद की। इसके बाद वह 2018 से 2022 तक ज़िम्बाब्वे के हेड कोच रहे। उनके अंडर में ज़िम्बाब्वे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रहा।
Lalchand Rajput appointed UAE men's national team's head coach.
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) February 21, 2024
More details: https://t.co/2Ip61fMHrE pic.twitter.com/aFxpcfR7NX