Lanka Premier League 2023: बी-लव कैंडी ने दांबुला को 7 विकेट से दी मात
लंका प्रीमियर लीग 2023 के छठे मैच में बी-लव कैंडी ने दांबुला औरा को 7 विकेट से हरा दिया। पल्लेकेले में खेले गए इस मैच में दांबुला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
दांबुला औरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर…
लंका प्रीमियर लीग 2023 के छठे मैच में बी-लव कैंडी ने दांबुला औरा को 7 विकेट से हरा दिया। पल्लेकेले में खेले गए इस मैच में दांबुला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
दांबुला औरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 156 का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 61(39) रन धनंजय डी सिल्वा के बल्ले से निकले। बी-लव कैंडी की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट मुजीब उर रहमान और इसुरु उदाना ने लिए।
B-Love Kandy score their first win of the tournament, and the experienced Mathews stayed on to guide his team! A fitting win for the home side.#LPL2023 #LiveTheAction pic.twitter.com/UBWGfhbWL2
— LPL - Lanka Premier League (@LPLT20) August 4, 2023
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बी-लव कैंडी ने मैच को 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर और 160 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 48(29) रन दिनेश चांदीमल ने बनाये। दांबुला औरा की तरफ से एक-एक विकेट धनंजय डी सिल्वा और हेडन केर को मिले।
दांबुला औरा की प्लेइंग XI: अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, एलेक्स रॉस, सदीरा समरविक्रमा, हेडन केर, बिनुरा फर्नांडो, शाहनवाज दहानी, रविन्दु फर्नांडो, नूर अहमद।
बी-लव कैंडी की प्लेइंग XI: फखर जमान, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), एशेन बंडारा, आसिफ अली, इसुरु उदाना, मोहम्मद हसनैन, मुजीब उर रहमान, दुष्मंथा चमीरा।