
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली एतेहासिक जीत के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों को आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। लॉर्ड्स में हुए इस मैच के शतकवीर एडेन मार्करम सात स्थान के फायदे के साथ 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
मार्करम ने फाइनल मुकाबल की दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए 207 गेंदों में 136 रन बनाए थे। वहीं ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 44वें नंबर पर आ गए हैं।
वहीं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज सात स्थान ऊपर चढ़कर पाकिस्तान के नसीम शाह औऱ श्रीलंका के लाहिरू कुमारा के साथ संयुक्त रूप से 37वें नंबर पर पहुंच गए हैं। एंगिडी ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी।
फाइनल में 9 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कागिसो रबाडा टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर बने हुए। पहले नंबर पर भारत के जसप्रीत बुमराह और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया क पैट कमिंस काबिज हैं।
रनरअप रही ऑस्ट्रेलिया के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर ने शानदार प्रदर्शन किया था। स्टार्क, जिन्होंने टेस्ट में पांच विकेट लिए और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया, गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की लिस्ट में 10वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं वेबस्टर को 13 स्थान का फायदा हुआ है।