सेलेक्टर्स पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- 'अगर स्लिम लड़के ही चाहिए तो फैशन शो में जाओ'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से सरफराज खान को नजरअंदाज़ कर दिया गया है और इस बात से ना सिर्फ फैंस बल्कि अब तो महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी नाराज हो गए हैं। गावस्कर ने सरफराज की अनदेखी करने के लिए चेतन शर्मा की अगुआई वाली अखिल भारतीय चयन समिति की जमकर आलोचना की है।
महान बल्लेबाज गावस्कर ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के खिलाफ अपने कड़े बयान में कहा है कि अगर उन्हें स्लिम क्रिकेटर्स ही चाहिए तो उन्हें फैशन शो में जाकर मॉडल्स के हाथ में बल्ला पकड़ा देना चाहिए।