इस महान खिलाड़ी ने विवियन रिचर्ड्स से की विराट कोहली की तुलना, बताई समानताएं
29 जनवरी, (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है भारतीय कप्तान विराट कोहली और सर विवियन रिचर्ड्स के बीच खेल और कप्तानी दोनों में समानता दिखती है। होल्डिंग ने कहा कि ‘‘ कोहली इस समय युवा कप्तान है, जो महज सीख रहा है। कभी-कभार वो इतना…
Advertisement
Like Sir Vivian Richards Virat Kohli Will Learn To Calm Down says Michael Holding
29 जनवरी, (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है भारतीय कप्तान विराट कोहली और सर विवियन रिचर्ड्स के बीच खेल और कप्तानी दोनों में समानता दिखती है। होल्डिंग ने कहा कि ‘‘ कोहली इस समय युवा कप्तान है, जो महज सीख रहा है। कभी-कभार वो इतना इमोशनल हो जाता है कि ये चीज विरोधी टीम के लिये ही नहीं बल्कि उनके खिलाड़ियों के लिये भी डराने वाली हो जाती है। जब मैं विराट की तुलना विवियन रिचर्ड्स से करता हूं तो ये सिर्फ बल्लेबाजी हीं नहीं है बल्कि कप्तानी भी है। विवियन रिचर्ड्स भी ऐसा ही था। लेकिन अनुभव के साथ उन्हें विवियिन की तरह शांत होना भी सिखना होगा।