RCB की हार के बाद भी कप्तान रजत पाटीदार ने दिखाया बड़ा दिल, कहा- 18वें ओवर तक मैच ले जाना..
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बुधवार (2 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों 8 विकेट से हार करा सामना करना पड़ा। आरसीबी की इस सीजन तीन मैचों में यह पहली…
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बुधवार (2 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों 8 विकेट से हार करा सामना करना पड़ा। आरसीबी की इस सीजन तीन मैचों में यह पहली हार है।
मैच के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि पावरप्ले के दौरान 3 विकेट गवाना उनकी टीम को भारी पड़ा, लेकिन उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ की।
पाटीदार ने कहा, " 200 नहीं, हम पावरप्ले के बाद 190 के आसपास का स्कोर टारगेट कर रहे थे, लेकिन शुरूआत में विकेट गिरने से हमें इस मैच में नुकसान हुआ। मुझे लगता है इरादा अच्छा था लेकिन हमें पावरप्ले में 3 विकेट नहीं गवाने थे। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और लक्ष्य को बचाने की कोशिश की। इस मैदान पर 18वें ओवर तक मैच ले जाना, यह गेंदबाजों के लिए देखने लायक था। तीन विकेट गिरने के बाद जिस तरह से जितेश, लियाम और टिम ने बल्लेबाजी की, वह हमारे लिए बड़ा पॉजिटिव है। हमें अपनी बल्लेबाजी इकाई पर पूरा भरोसा है। जिस तरह से वे इरादा दिखा रहे हैं, वह हमारे लिए एक अच्छा संकेत है।"
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बने। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने 17.5 ओवर में 2 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।