LPL 2023: कप्तान हसरंगा के ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से कैंडी ने क्वालीफायर 2 में गाले को 34 रन से हराया
लंका प्रीमियर लीग 2023 के क्वालीफायर 2 में बी-लव कैंडी ने कप्तान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से गाले टाइटंस को 34 रन से मात दी। इस जीत के साथ कैंडी अब फाइनल में कल दांबुला औरा से भिड़ेगी। कैंडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों…
लंका प्रीमियर लीग 2023 के क्वालीफायर 2 में बी-लव कैंडी ने कप्तान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से गाले टाइटंस को 34 रन से मात दी। इस जीत के साथ कैंडी अब फाइनल में कल दांबुला औरा से भिड़ेगी। कैंडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 48(30) रन कप्तान वानिंदु हसरंगा के बल्ले से निकले। गाले की तरफ से सोनल दिनुशा और दासुन शनाका ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाले 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 123 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 28(32) रन सोनल दिनुशा ने बनाये। कैंडी की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट मोहम्मद हसनैन, चतुरंगा डी सिल्वा और हसरंगा ने लिए।
गाले टाइटंस की प्लेइंग XI: लसिथ क्रूसपुले, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सोहन डी लिवरा, नजीबुल्लाह जादरान, दासुन शनाका (कप्तान), सीकुगे प्रसन्ना, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, तबरेज़ शम्सी, सोनल दिनुशा।
बी-लव कैंडी की प्लेइंग XI: मोहम्मद हारिस, थानुका डाबारे, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, चतुरंगा डी सिल्वा, आसिफ अली, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), सहान अराचिगे, लाहिरू मदुशंका, मोहम्मद हसनैन, मुजीब उर रहमान।