Advertisement
Advertisement
Advertisement

LPL 2023: कैंडी की जीत में चमके कप्तान हसरंगा, फाइनल में होगा दांबुला से मुकाबला

लंका प्रीमियर लीग 2023 के क्वालीफायर 2 में बी-लव कैंडी ने गाले टाइटंस को 34 रन से हरा दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap August 19, 2023 • 23:24 PM
LPL 2023: कैंडी की जीत में चमके कप्तान हसरंगा, फाइनल में होगा दांबुला से मुकाबला
LPL 2023: कैंडी की जीत में चमके कप्तान हसरंगा, फाइनल में होगा दांबुला से मुकाबला (Image Source: Google)
Advertisement

लंका प्रीमियर लीग 2023 के क्वालीफायर 2 में बी-लव कैंडी ने कप्तान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से गाले टाइटंस को 34 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ कैंडी ने फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में कल उनका मुकाबला दांबुला औरा से होगा। क्वालीफायर 2 में  कैंडी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ये पहली बार है जब किसी एसोसिएट टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड को हराया। अब सभी 12 फुल मेंबर्स को एसोसिएट टीम के खिलाफ कम से कम एक हार मिली है। 

बी-लव कैंडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 137 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 48(30) रन कप्तान वानिंदु हसरंगा ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा दिनेश चांदीमल ने 37 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। गाले टाइटंस की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट सोनल दिनुशा और दासुन शनाका ने चटकाए। एक- एक विकेट कासुन राजिथा और तबरेज़ शम्सी को मिला। 

Trending


लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाले टाइटंस 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 123 रन ही स्कोरबोर्ड पर टांग सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सोनल दिनुशा ने बनाये। उन्होंने 32 गेंद में एक छक्के की मदद से 28 रन का योगदान दिया। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने 19 गेंद का सामना करते हुए 4 चौको की मदद से 25(19) रन का योगदान दिया। बी-लव कैंडी  की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट मोहम्मद हसनैन, चतुरंगा डी सिल्वा और कप्तान वानिंदु हसरंगा ने चटकाए। एक विकेट सहान अराचिगे भी लेने में सफल रहे। 

गाले टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: लसिथ क्रूसपुले, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सोहन डी लिवरा, नजीबुल्लाह जादरान, दासुन शनाका (कप्तान), सीकुगे प्रसन्ना, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, तबरेज़ शम्सी, सोनल दिनुशा। 

Also Read: Cricket History

बी-लव कैंडी की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद हारिस, थानुका डाबारे, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, चतुरंगा डी सिल्वा, आसिफ अली, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), सहान अराचिगे, लाहिरू मदुशंका, मोहम्मद हसनैन, मुजीब उर रहमान। 


Cricket Scorecard

Advertisement