Viral Video के बाद केएल राहुल से मिले LSG के मालिक संजीव गोयनका, हसकर लगाया गले, देखें PICS
लखनऊ सुपर जायंट्स के सह मालिक संजीव गोयनका ने टीम के कप्तान केएल राहुल के लिए सोमवार (13 मई) को अपने दिल्ली स्थित आवास पर डिनर का आयोजन किया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले अहम मैच से पहले दोनों ने डिनर पर मुलाकात की।
दोनों के डिनर मीटिंग की…
लखनऊ सुपर जायंट्स के सह मालिक संजीव गोयनका ने टीम के कप्तान केएल राहुल के लिए सोमवार (13 मई) को अपने दिल्ली स्थित आवास पर डिनर का आयोजन किया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले अहम मैच से पहले दोनों ने डिनर पर मुलाकात की।
दोनों के डिनर मीटिंग की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें केएल राहुल को संजीव गोयनका गले लगा रहे हैं।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में मिली करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें दोनों के बीच बातचीत हो रही थी और संजीव गोयनका कप्तान राहुल से थोड़े निराश नजर आ रहे थे।
जिसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि राहुल को कप्तानी से हटाया जा सकता है। लेकिन अब दोनों ने मुलाकात के बाद इन खबरों पर पूर्ण विराम लग गया है।
So for all those who think that there is a rift between LSG captain KL Rahul and team owner Sanjeev Goenka..this is a pic from what was apparently a private dinner yesterday evening at Mr Goenka's home..all is well between them and with LSG..cheers! @LucknowIPL #IPL2024 pic.twitter.com/mHLLLWGRps
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) May 14, 2024
On the eve of LSG vs DC.#KLRahul #sanjivgoenka pic.twitter.com/EVJVel7bxn
— Nikhil Naz (@NikhilNaz) May 14, 2024