LSG के 'नोटबुक सेलिब्रेशन' वाले दिग्वेश राठी का कमाल लगातार 5 गेंदों पर 5 बल्लेबाज़ को किया ढेर; VIDEO

LSG के 'नोटबुक सेलिब्रेशन' वाले दिग्वेश राठी का कमाल लगातार 5 गेंदों पर 5 बल्लेबाज़ को किया ढेर; VID
Digvesh Rathi 5 Wickets In 5 Balls: आईपीएल(IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) के लिए धमाल मचाने वाले मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह बना उनका लोकल टी20 मैच में किया गया एक हैरतअंगेज कारनामा, जिसे खुद टीम के मालिक संजीव गोयनका ने शेयर किया। राठी ने लगातार पांच गेंदों पर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर सबको चौंका दिया। उनका 'नोटबुक सेलिब्रेशन' भी एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi