राहुल ने ट्रक की छत से की बैंटिंग और स्टोक्स उतरे झील में, टेस्ट सीरीज से पहले दोनों ने खेला अनोखा चैलेंज गेम; VIDEO

राहुल ने ट्रक की छत से की बैंटिंग और स्टोक्स उतरे झील में, टेस्ट सीरीज से पहले दोनों ने खेला अनोखा च
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले केएल राहुल और बेन स्टोक्स एक अलग ही अंदाज़ में आमने-सामने दिखे। रेड बुल द्वारा आयोजित इस फन चैलेंज में राहुल ट्रक की छत पर बैटिंग करते दिखे तो स्टोक्स झील के बीच में चुनौती का सामना करते हुए। हंसी-मज़ाक और जोश से भरे इस मुकाबले ने फैंस को भी खूब एंटरटेन किया। अब सबकी नजरें 20 जून से शुरू हो रही असली भिड़ंत पर हैं, जब मैदान में असली टेस्ट होगा।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi