महमुदुल्लाह ने छोड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया, आखिरी पोस्ट में बेटे रायद का किया जिक्र

महमुदुल्लाह ने छोड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया, आखिरी पोस्ट में बेटे रायद का किया जिक्र
बांग्लादेश क्रिकेट के सीनियर ऑलराउंडर महमुदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। बुधवार, 12 मार्च को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए यह खबर दी। 39 साल के महमुदुल्लाह ने करीब दो दशकों तक बांग्लादेश टीम का प्रतिनिधित्व किया और 430 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। उनके इस सफर में कई यादगार लम्हे शामिल हैं, लेकिन सबसे खास यह रहा कि वह वनडे वर्ल्ड कप में तीन शतक लगाने वाले बांग्लादेश के इकलौते बल्लेबाज़ हैं—दो शतक 2015 में और एक 2023 वर्ल्ड कप में आया था।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi