मनीष पांड ने SRH का कप्तान बनते ही बनाया IPL इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड, पोलार्ड को पीछे छोड़ा
मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आईपीएल 2021 के 55वें मुकाबले के लिए मनीष पांडे (Manish Pandey) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी की। लेकिन इसके साथ ही उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। नियमित कप्तान केन विलियमसन अनफिट होने के कारण इस मुकाबले मे हिस्सा नहीं ले सके।
…
मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आईपीएल 2021 के 55वें मुकाबले के लिए मनीष पांडे (Manish Pandey) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी की। लेकिन इसके साथ ही उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। नियमित कप्तान केन विलियमसन अनफिट होने के कारण इस मुकाबले मे हिस्सा नहीं ले सके।
मनीष पांडे आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने के बाद कप्तानी डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 2008 में आईपीएल डेब्यू करने वाले मनीष ने 153 मैच खेलने के बाद किसी टीम की कमान संभाली है।
इस मामले में पांडे ने कीरोन पोलार्ड का रिकॉर्ड तोड़ा। पोलार्ड 137 मैच खेलने के बाद आईपीएल में पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन (111 मैच के बाद) और चौथे नंबर पर संजू सैमसन (107 मैच के बाद) हैं।
Most matches before captaincy debut (IPL):
153 Manish Pandey *
137 Kieron Pollard
111 R Ashwin
107 Sanju Samson
103 Bhuvneshwar Kumar#MIvsSRH #IPL2021— saurabh sharma (@cntact2saurabh) October 8, 2021