NZ vs SA Tri-Series Match: मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने अपने ODI डेब्यू में ठोकी सेंचुरी, न्यूजीलैंड को जीत के लिए मिला 305 रनों का लक्ष्य
NZ vs SA ODI, Tri-Series Match 2nd: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच एक ट्राई सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सोमवार, 10 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में हो रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका…
NZ vs SA ODI, Tri-Series Match 2nd: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच एक ट्राई सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सोमवार, 10 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में हो रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के सामने जीत हासिल करने के लिए 50 ओवर में 305 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है।
इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए मैथ्यू ब्रीत्जके ने अपने ODI डेब्यू में 148 बॉल पर 11 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 150 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं उनके अलावा जेसन स्मिथ ने 51 बॉल पर 41 रन और वियान मुल्डर ने 60 बॉल पर 64 रन जोड़े। यही वजह है साउथ अफ्रीका की टीम 300 रनों का आंकड़ां छूने में कामियाब हुई।
बात करें अगर न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों की तो मैट हेनरी सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 10 ओवर में 59 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं विलियम ओ'रूर्के ने 10 ओवर में 72 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। माइकल ब्रेसवेल ने अपने कोटे के 10 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट चटकाया। वहीं बेन सियर्स और मिचेल सेंटनर को कोई सफलता नहीं मिली।
A stunning knock from debutant Matthew Breetzke propels South Africa past 300
New Zealand require 305 runs for victory #3Nations1Trophy | #NZvSA pic.twitter.com/0HnCpxF3xj— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 10, 2025
कुल मिलाकर यहां से ये मुकाबला जीतने के लिए अब कीवी टीम के सामने 50 ओवर में 305 रन बनाने का लक्ष्य रखा है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, जेसन स्मिथ, वियान मुल्डर, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरान मुथुसामी, ईथन बॉश, जूनियर डाला, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, बेन सियर्स, विलियम ओ'रूर्के।