9 फरवरी। भारत ने दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को बराबरी पर पहुंचा दिया।
ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी-20 में जहां भारतीय खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे तो वहीं दूसरी ओर मैदान पर कुछ ऐसा नजारा भी देखने को मिला जिसमें फैन्स का गुस्सा नजर आ रहा था।
आपको बता दें कि दूसरे टी-20 मैच के दौरान दर्शक दिर्घा में खासकर न्यूजीलैंड फैन्स 'मीटू' पोस्टर के साथ नजर आ रहे थे और पोस्टर पर ये भी लिखा हुआ था कि 'वेकअप न्यूजीलैंड क्रिकेट'
दरअसल 'मीटू' न्यूजीलैंड के क्रिकेटर कगीलेन पर 'मीटू' का आरोप लगा हुआ है। कीवी क्रिकेटर स्कॉट कगीलेन पर साल 2015 में एक महिला ने उनपर रेप का आरोप लगाया हुआ है।
साल 2016 में जब यह मामला कोर्ट में पहुंचा तो ट्रायल के दौरान खुद क्रिकेटर कगीलेन ने माना कि दो बार महिला के मना करने के बाद भी उन्होंने उनके साथ जबरदस्ती की।
आपको बता दें कि कोर्ट ने साल 2017 में कगीलेन को दोषी नहीं माना और कहा गया था कि महिला ने जरूर नहीं कहा था लेकिन वह विरोधी केवल दो ही दफा था।
लेकिन क्रिकेट के मैदान पर दूसरे टी-20 में कगीलेन को लेकर 'मीटू' के तहत पोस्टर दिखाकर क्रिकेट फैन्स ये जताने की भरसक कोशिश की है कि ऐसी हरकत बर्दास्त के लायक नहीं है।