9 फरवरी। ऑस्ट्रेलियाई महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने करियर में गजब की गेंदबाजी की। ग्लेन मैक्ग्रा ऐसे गेंदबाज के तौर पर याद किए जाते हैं जिनके सामने सचिन तेंदुलकर और महान लारा जैसे बल्लेबाज भी खामोश हो जाया करते थे।
अपने करियर में ग्लेन मैक्ग्रा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 994 विकेट लेने में सफल रहे। इंटरनेशनल क्रिकेट में ग्लेन मैक्ग्रा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सूची में चौथे नंबर पर हैं।
इस मामले में पहले नंबर पर श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर मुरलीधरन हैं। आपको बता दें कि ग्लेन मैक्ग्रा के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। ग्लेन मैक्ग्रा ने वर्ल्ड कप में 71 विकेट चटकाने का कमाल कर दिखाया है।
इस वजह से नाम पड़ा था 'कबूतर'
गौरतलब है कि ग्लेन मैक्ग्रा को क्रिकेट फैन्स कबूतर के निक नेम से भी जाने जाते हैं। आपको बता दें कि ग्लेन मैक्ग्रा को यह निकनेम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्राड मैकनमारा ने मजाक- मजाक में दे दिया था।
हुआ ये कि जब ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने करियर की शुरूआत की थी तो वो काफी पतले थे और उनकी टांगे बेहद ही कमजोर नजर आती थी।
ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्राड मैकनमारा ने मैक्ग्रा को मजाक - मजाक में कहा कि तू कबूतर की टांगे चुरा कर आया है। उसके बाद से ही मैक्ग्रा को नया निकनेम 'पीजन' कबूतर मिल गया।