Mens Hundred 2024: बिलिंग्स ने ऐसा मारा शॉट कि अंपायर हुए चोटिल, बल्लेबाज के उड़े होश, देखें Video
इस समय खेले जा रहे मेन्स हंड्रेड 2024 टूर्नामेंट में ओवल इनविंसिबल्स के कप्तान सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने सदर्न ब्रेव के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा कर दिया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। बिलिंग्स ने ऐसा शॉट खेल दिया जिस वजह से गेंद ऑनफील्ड अंपायर…
Advertisement
Mens Hundred 2024: बिलिंग्स ने ऐसा मारा शॉट कि अंपायर हुए चोटिल, बल्लेबाज के उड़े होश, देखें Video
इस समय खेले जा रहे मेन्स हंड्रेड 2024 टूर्नामेंट में ओवल इनविंसिबल्स के कप्तान सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने सदर्न ब्रेव के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा कर दिया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। बिलिंग्स ने ऐसा शॉट खेल दिया जिस वजह से गेंद ऑनफील्ड अंपायर के पैर में जाकर लग गयी। इस वजह से अंपायर चोटिल हो गया। हालांकि बिलिंग्स तुरंत अंपायर के पास गए और उनसे बातचीत की और पूछा कि क्या वो ठीक है।