ILT20 के 26वें मुकाबले में एमआई एमिरेट्स ने अबु धाबी नाइटराइडर्स को 18 रन से हराकर टॉप-4 में अपनी जगह और मज़बूत कर ली है। इस मैच में एमआई ने अबु धाबी के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन अबु धाबी की टीम 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 18 रन से ये मैच हार गई। अबु धाबी के लिए आंद्रे रसल ने 22 गेंदों में 42 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी भी उनकी टीम को जीत ना दिला पाई।
उनके अलावा बाकी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाए जिसके चलते अबु धाबी की टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, इससे पहले नाइट राइडर्स के कप्तान सुनील नारायण ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन एमआई एमिरेट्स के बल्लेबाजों ने सुनील नारायण के इस फैसले को गलत साबित कर दिया।
ओपनर मोहम्मद वसीम के 60 रन और कप्तान कीरोन पोलार्ड की तूफानी 43 रनों की पारी के चलते एमआई ने स्कोरबोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन लगाए थे। इस दौरान पोलार्ड ने रसल के एक ही ओवर में चौके छक्कों की झड़ी लगा दी थी।