3 अप्रैल। मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में एक चैम्पियन टीम की तरह खेलते हुए शुरुआती तीनों मैचों में जीत हासिल की है और आज चौथे मैच में वानखेड़े स्टेडियम में उसके सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती होगी।
दोनों टीमों में से किस टीम का पलड़ा है भारी
# मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 26 आईपीएल मैच खेले गये हैं. इस दौरान मुंबई ने 14 मुकाबले अपने नाम किये हैं तो 12 मैचों में चेन्नई को जीत मिली है।
# मुंबई में दोनों टीमें 11 बार भिड़ चुकी है जिसमें मुंबई इंडियंस ने 6 मैचों में जीत हासिल की है तो 5 मैचों में धोनी की टीम को जीत मिली है।
# मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुरेश रैना ने 699 रन बनाए हैं तो रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ 547 रन ठोके हैं.
# लसिथ मलिंगा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 29 विकेट चटकाए हैं रविन्द्र जडेजा ने मुंबई के खिलाफ 14 विकेट लिए हैं।
लाइव मैच
लाइव मैच रात 8 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और ऑनलाइन लाइव कवरेज हॉटस्टार पर होगा।