न्यूजीलैंड के विकेटकीपर ने PAK के खिलाफ 99 रन बनाकर भी बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, वनडे इतिहास में तीसरी बार हुआ ऐसा
न्यूजीलैंड ने बुधवार (2 अप्रैल) को हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 84 रन से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल…
न्यूजीलैंड ने बुधवार (2 अप्रैल) को हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 84 रन से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे, जिन्होंने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों में 7 चौकों औऱ 7 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रन की की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मिचेल हे वनडे इतिहास के तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जो 99 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे हैं। इससे पहले 1999 में जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 गेंदों में नाबाद 99 रन की पारी खेली थी। और यूएई के स्वपनिल पाटिल ने 2014 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 99 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाए। स्वपनिल ने यह डेब्यू मैच था और वह रिटायर्ड होकर रवेलियन लौटे थे।
Wicketkeepers who remained not out on 99 in an ODI:
99* (111) – Andy Flower vs , 1999
99* (99) – Swapnil Patil vs , 2014
99* (107) – Mitchell Hay vs , 2025*
Swapnil Patil scored 99* on his ODI debut and retired without scoring a century. pic.twitter.com/DFHFB3NgTw— All Cricket Records (@Cric_records45) April 2, 2025
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान 41.2 ओवर मे 208 रनों पर ऑलआउट हो गई।