मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में ओपनिंग करने के लिए वॉर्नर का किया समर्थन, कहा- वो GOAT है
इन-फॉर्म ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श पिछले कुछ समय से टीम के लिए सीमित ओवरों की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। खबरें आ रही थी कि वो वनडे वर्ल्ड कप में पारी की शुरुआत कर सकते है। वहीं मार्श ने "GOAT" डेविड वॉर्नर को पारी की शुरुआत जारी…
इन-फॉर्म ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श पिछले कुछ समय से टीम के लिए सीमित ओवरों की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। खबरें आ रही थी कि वो वनडे वर्ल्ड कप में पारी की शुरुआत कर सकते है। वहीं मार्श ने "GOAT" डेविड वॉर्नर को पारी की शुरुआत जारी रखने का समर्थन किया है। हाल ही में मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप किया है।
मार्श ने कहा कि, "मुझे उम्मीद है कि मैं मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करूंगा। हमारे पास ट्रैविस हेड और ऑस्ट्रेलिया का अब तक का तीनों प्रारूपों के बेस्ट खिलाड़ी है, इसलिए मैं यह कहने का साहस कर सकता हूं कि शायद मैं बल्लेबाजी की शुरुआत नहीं करूंगा।" वहीं मार्श अब पैट कमिंस की गैरहाजिरी में मार्श साउथ अफ्रीका के खिलाफ कल से शुरू होने वाली 5 मैचों की वनडे सीरीज में भी टीम की कमान संभालेंगे।
Mitchell Marsh said, "David Warner is one of the GOATs of white ball cricket. We also have Travis Head, so I dare say I won't be opening at the World Cup". pic.twitter.com/akZlSYqRdW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 6, 2023
SA के खिलाफ AUS की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, नाथन एलिस, सीन एबॉट, जोश हेज़लवुड , मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा।
WC 2023 के लिए AUS का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा, मिचेल स्टार्क