मिचेल स्टार्क महारिकॉर्ड बनाने के करीब, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास में सिर्फ 4 गेंदबाज कर पाए हैं ऐसा
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट पूरे करने के लिए 8 विकेट दराकर है। पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार (3 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट में उनके पास यह कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा।
स्टार्क ने…
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट पूरे करने के लिए 8 विकेट दराकर है। पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार (3 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट में उनके पास यह कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा।
स्टार्क ने अभी तक खेले गए 84 टेस्ट मैच की 160 पारियों में 342 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में इस आंकड़े तर सिर्फ 4 ही गेंदबाज पहुंच सके हैं। जिसमें शेन वॉर्न, ग्लेन मैकग्राथ, नाथन लियोन और डेनिस लिली का नाम शुमार है। अगर सिडनी टेस्ट में स्टार्क यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो नाथिन लियोन को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया से लिए सबसे तेज 350 विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे।
पर्थ औऱ मेलबर्न में खेले गए पहले टेस्ट में स्टार्क का प्रदर्शन अच्छा रहा। कप्तान पैट कमिंस के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए हैं। पिछले मुकाबले के दौरान स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 650 विकेट भी पूरे किए थे।