सऊद शकील के पास पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने का मौका,सिडनी टेस्ट में बनाने होंगे इतने रन
पाकिस्तान के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सऊद शकील के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार (3 जनवरी) से शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। शकील अगर 40 रन बना लेते हैं तो पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी…
पाकिस्तान के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सऊद शकील के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार (3 जनवरी) से शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। शकील अगर 40 रन बना लेते हैं तो पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
शकील ने अभी तक खेले गए 9 टेस्टमैच की 17 पारियों में 68.57 की औसत से 960 रन बनाए हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड सईद अहमद के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए 20 पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे। शकील ने इस सीरीज की चार पारियों में 85 रन बनाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के 136 साल के इतिहास के इकलौते खिलाड़ी है, जिसने डेब्यू के बाद लगातार 15 पारियों में कम से कम 20 रन बनाए हैं।
Saud Shakeel needs 40 runs during the SCG Test to become the Fastest Pakistani to 1000 Test Runs.
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) January 2, 2024
The current record is held by Saeed Ahmad who took 20 innings to complete this feat.#AUSvPAK
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। इमाम उल हक को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, वहीं शाहीन अफरीदी को आराम दिया गया है। उनकी जगह सईम अयूब और साजिद अली को मौका मिला है।
तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, साजिद खान, हसन अली, मीर हमजा, आमेर जमाल।