ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदाबज मिचेल स्टार्क ने शुक्रवार (21 जून) को बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। अपने कोटे के चार ओवर में स्टार्क ने 21 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उन्होंने तंजीद हसन को अपना शिकार बनाया।
इस एक विकेट के साथ स्टार्क वर्ल्ड कप टूर्नामेम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके 52 मैच में 21.11 की औसत से 95 विकेट हो गए हैं। जिसमे उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 65 विकेट औऱ टी-20 वर्ल्ड कप मे 30 विकेट लिए हैं।
उन्होंने इस लिस्ट में उन्होंने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने वर्ल्ड कप टूनामेंट में 60 मैच में 21.74 की औसत से 94 विकेट लिए हैं। जिसमें उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 56 विकेट और टी-20 वर्ल्ड कप में 38 विकेट लिए थे।77 मैच में 92 विकेट के साथ शाकिब अल हसन तीसरे नंबर पर हैं।
Mitchell Starc World Record pic.twitter.com/DZ2kbjyYOT
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) June 21, 2024
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में डकवर्थ लुईस के अनुसार बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाग बांग्लादेश 8 विकेट गवाकर 140 रन ही बना सकी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर तक 2 विकेट गवाकर 100 रन बनाए, इसके बाद बारिश के खलल के कारण मुकाबला पूरा नहीं हो सका।