KKR के लिए बुरी खबर, ये स्टार ऑलराउंडर IPL 2025 के बाकी मैचों से हुआ बाहर
17 मई से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से पहले मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बड़ा झटका लगा है। रेवस्पोर्ट्ज़ की खबर के अनुसार ऑलराउंडर मोईन अली टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबलों के लिए वापस भारत नहीं आएंगे। उनके अलावा बाकी सभी खिलाड़ी बचे…
17 मई से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से पहले मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बड़ा झटका लगा है। रेवस्पोर्ट्ज़ की खबर के अनुसार ऑलराउंडर मोईन अली टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबलों के लिए वापस भारत नहीं आएंगे। उनके अलावा बाकी सभी खिलाड़ी बचे हुए मुकाबलों के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे।
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ते तनाव के चलते बीसीसीआई ने एक हफ्ते के लिए आईपीएल सस्पेंड किया था। जिसके बाद ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी वापस अपने वतन लौट गए थे।
Breaking News
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) May 14, 2025
All foreign players except Moeen Ali to join KKR for IPL resumption pic.twitter.com/N9VbYdpK3t
मोइन को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता की टीम ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने छह मैच में 6 विकेट हासिल किए औऱ बल्लेबाजी में दो पारियों में 5 रन बनाए।
गौरतलब है कि कोलकाता की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। टीम के 12 मैचों में 5 जीत के साथ 11 पॉइंट्स है औऱ टेबल में छठे नंबर पर काबिज है।