साथी बल्लेबाज बाबर आजम को पछाड़कर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान दुनिया के नंबर 1 टी-20 इंटरनेशनल बल्लेबाज बन गए हैं। रिजवान का मौजूदा एशिया कप में प्रदर्शन शानदार रहा है, वह तीन मैचों में 192 रन बना चुके हैं।
रिजवान ने हॉन्ग कॉन्ग औऱ भारत के खिलाफ मुकाबले में लगातार दो अर्धशतक जड़े। उन्होंने हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ नाबाद 78 रन और भारत के खिलाफ 71 रनों की पारी खेली थी। बाबर और मिस्बाह उल हक के बाद वह बल्लेबाजों की टी-20 इंटरनेशनल रैंकिग में नंबर 1 का स्थान हासिल करने वाले पाकिस्तान के तीसरे तीसरे खिलाड़ी हैं।
बाबर 1155 दिन तक इस फॉर्मेट में नंबर 1 बल्लेबाज की कुर्सी पर रहे। अब वह एक पायेंदान खिसककर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बने हुए हैं, वह टॉप 10 बल्लेबाजों में इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं।
Mohammad Rizwan is the new number 1 ranked T20I batsman#Cricket #indiancricket #pakistan #babarazam #suryakumaryadav pic.twitter.com/A1sYhVrUb8
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 7, 2022