मोहम्मद शमी ने बना डाला गजब रिकॉर्ड,IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शुक्रवार (25 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले इडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में एक गजब रिकॉर्ड बना दिया। शमी ने मैच की पहली ही गेंद पर चेन्नई के ओपनिंग बल्लेबाज शेख रशीद…
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शुक्रवार (25 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले इडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में एक गजब रिकॉर्ड बना दिया। शमी ने मैच की पहली ही गेंद पर चेन्नई के ओपनिंग बल्लेबाज शेख रशीद (0) को आउट किया।
यह चौथी बार है जब शमी ने एक आईपीएल मैच की पहली पारी में विकेट लेने का कारनामा किया है औऱ इस टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाले वह पहले गेंदबाज बन गए हैं। कोई और गेंदबाज अपने आईपीएल करियर में तीन बार भी ऐसा नहीं कर पाया है। डर्क नैनेस, लसिथ मलिंगा, ट्रेंट बोल्ट, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में दो बार मैच की पहली गेंद विकेट लिया है।
इस मुकाबले में शमी ने 3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में हैदराबाद ने चेन्नई को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई की टीम 19.5 ओवर में 154 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें चेन्नई के लिए आईपीएल डेब्यू कर रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन औऱ आयुष म्हात्रे ने 30 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने 18.4 ओवर में 5 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। ईशान किशन ने 44 रन औऱ कामिंदु मेंडिस ने नाबाद 32 रन बनाए।