VIDEO : सिराज की हरकत ने बढ़ा दिया विराट का पारा, वायरल हो रहा है वीडियो
बांग्लादेश और भारत के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मोहम्मद सिराज ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन मैच की सातवीं गेंद पर ही आउट हो जाते अगर मोहम्मद सिराज ने उमेश यादव की गेंद पर…
बांग्लादेश और भारत के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मोहम्मद सिराज ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन मैच की सातवीं गेंद पर ही आउट हो जाते अगर मोहम्मद सिराज ने उमेश यादव की गेंद पर आसान सा कैच पकड़ लिया होता। लेकिन उन्होंने ये कैच छोड़ दिया और उन्हें जीवनदान मिल गया।
— Bleh (@rishabh2209420) December 22, 2022
सिराज से ये कैच जैसे ही छूटा विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। सिराज का ड्रॉप देखकर विराट के चेहरे पर नाराजगी साफ देखी जा सकती थी। वहीं, गेंदबाज उमेश यादव भी काफी नाराज दिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस सिराज को ट्रोल भी कर रहे हैं।