22 फरवरी। कप्तान जीन पॉल ड्युम्नी (नाबाद 64) हेनरिक क्लासेन (69) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को छह विकेट से हरा दिया। सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। पूरा स्कोरकार्ड
सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी- 20 में भारत के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल काफी महंगें साबित हुए और 4 ओवर में 64 रन खर्च किए। ऐसा होते ही युजवेंद्र चहल टी- 20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय गेंदबाज के द्वारा सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड जोगिंदर शर्मा के नाम था। जोगिंदर शर्मा ने साल 2007 में डरबन में खेले गए टी- 20 में 4 ओवर में 57 रन खर्च किए थे। इसके अलावा युजवेंद्र चहल टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या की बराबरी कर ली है।
जयसूर्या ने साल 2007 के वर्ल्ड टी- 20 में पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर की गेंदबाजी में 64 रन खर्च किए थे।