1 फरवरी। सेंचुरियन (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच दूसरा टी- 20 मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। भारत की टीम सीरीज में 1- से आगे हैं ऐसे में यह दूसरा टी- 20 में साउथ अफ्रीकी टीम के लिए काफी अहम है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आपको बता दें कि सेंचुरियन में बारिश होने की आशंक व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के तरफ से ये बयान दिया गया है कि मैच के दौरान बारिश हो सकती है। ऐसे मे ंयदि मैच रद्द हुआ तो यकिनन भारत को फायदा मिल जाएगा और सीरीज में वो 1- 0 से आगे ही रहेगा।
इसके अलावा फैन्स मना रहे हैं कि मैच पूरी तरह से रद्द हो या फिर मैच पूरा हो क्योंकि यदि डकबर्थ लुईस नियम का इस्तमाल मैच में हुआ तो टी- 20 क्रिकेट का मजा किरकिरा हो जाएगा।
It has stopped raining. It has become much brighter and play is expected to start on time here at Centurion for the 2nd T20I #SAvIND pic.twitter.com/oFpA8XHqX5
— BCCI (@BCCI) February 21, 2018