21 फरवरी। सेंचुरियन (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच दूसरा टी- 20 मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। भारत की टीम सीरीज में 1- से आगे हैं ऐसे में यह दूसरा टी- 20 में साउथ अफ्रीकी टीम के लिए काफी अहम है।
आपको बता दें कि सेंचुरियन में बारिश होने की आशंक व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के तरफ से ये बयान दिया गया है कि मैच के दौरान बारिश हो सकती है। ऐसे मे ंयदि मैच रद्द हुआ तो यकिनन भारत को फायदा मिल जाएगा और सीरीज में वो 1- 0 से आगे ही रहेगा।
इसके अलावा फैन्स मना रहे हैं कि मैच पूरी तरह से रद्द हो या फिर मैच पूरा हो क्योंकि यदि डकबर्थ लुईस नियम का इस्तमाल मैच में हुआ तो टी- 20 क्रिकेट का मजा किरकिरा हो जाएगा।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
वैसे आपको बता दें कि सेंचुरियन के मैदान पर भारत ने पिछले दोनों वनडे मैचों में कमाल करते हुए जीत दर्ज करी थी।
Two hours out from the men’s game and they are getting ready. Covers still on, the boundary rope which is brought in for the women’s game is being removed. It’s really just a wait and watch. Still an irritating drizzle around #SAvIND pic.twitter.com/bMYcNgcsEF
— Gaurav Kalra (@gauravkalra75) February 21, 2018