21 फरवरी,(CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पुणे में खेले गए आईपीएल 2018 के 56वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
जरुर पढ़ें: मैच के दौरान हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत आपस में भिड़े, क्रिकेट हुआ शर्मसार
इस मुकाबले में धोनी ने सिर्फ 16 रन की पारी खेली और इस दौरान ही उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। धोनी ये कारनामा करने वाले भारत के छठे और कुल सातवें बल्लेबाज हैं।
उनसे पहले विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा और डेविड वॉर्नर ही ये मुकाम हासिल कर चुके हैं।
गौरतलब है की आईपीएल 2018 धोनी के लिए शानदार रहा है। वह इस सीजन में अब तक 14 मैचों की 14 पारियों में 89.20 की औसत से 446 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।