IPL: एमएस धोनी इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर, क्रिस गेल को पीछे छोड़ने का मौका
18 मई,(CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के पास दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 2018 के 52वें मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
…
18 मई,(CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के पास दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 2018 के 52वें मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
एबी डी विलियर्स की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
धोनी अगर इस मुकाबले में 26 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे। वह ये कारनामा करने वाले कुल सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे। वह अब तक 171 मैचों की 155 पारियों में 40.55 की औसत से 3974 पन बना चुके हैं।
धोनी आईपीएल 2018 में बेहतरीन फॉर्म में हैं, अब तक खेले गए 12 मैचों की 12 पारियों में धोनी 103.25 की औसत से 413 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।
आज दिल्ली से होने वाले मुकाबले में उनके पास इतिहास रचने का अच्छा मौका होगा।