MUL vs PES: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का पांचवां मुकाबला मुल्तान सुल्तान्स और पेशावर जालमी के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां राइली रूसो ने 36 गेंदों पर 75 रनों की तूफानी पारी खेली है। रूसो की पारी के दम पर मुल्तान ने पेशावर के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा है।
इस मुकाबले में पेशावर के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद मोहम्मद रिज़वान ने शान मसूद के साथ पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। मोहम्मद रिज़वान ने 42 गेंदों पर 66 रन बनाए। वहीं राइली रूसो ने तूफानी पारी खेलकर 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 75 रन ठोके। रूसो ने महज चौके छक्कों से 14 गेंदों पर 60 रन अपने नाम किये। इसके अलावा डेविड मिलर ने 14 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली।
Rossouw in PSL 2023: 78*(42) & 75(36)
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 17, 2023
The backbone of Multan batting & taking the charge of No.3 pic.twitter.com/7BqhCF0MZs
पेशावर के गेंदबाज़ कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन सलमान इरशाद ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट झटके। उनके अलावा सुफियान मुकीम ने 1 विकेट अपने नाम किया। यहां से पेशावर जालमी को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 211 रनों का टारगेट हासिल करना होगा।