हिटमैन रोहित शर्मा के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका, IPL में एक क्रिकेटर ही कर पाया है ऐसा
मुंबई इंडियंस के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास रविवार (27 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा।
रोहित अगर इस मैच…
मुंबई इंडियंस के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास रविवार (27 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा।
रोहित अगर इस मैच में 5 छक्के जड़ लेते हैं तो आईपीएल में 300 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित ने अभी तक 265 मैच की 260 पारियों में 295 छक्के जड़े हैं।
फिलहाल यह कारनामा सिर्फ क्रिस गेल ही कर पाए हैं, जिनके नाम 142 मैचों की 141 पारियों मे 357 छक्के जड़े हैं।
बता दें कि इस सीजन में रोहित की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए पिछले दो मुकाबलों में अर्धशतक जड़े हैं। रोहित ने अभी तक 8 मैच में 32.57 की औसत से 228 रन बनाए हैं।