बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 नवंबर से होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। सिलेक्शन पैनल के एक सदस्य ने शुक्रवार (8 नवंबर) को क्रिकबज से बातचीत में इसकी पुष्टि की। हालांकि उम्मीद है कि वह वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि बोर्ड ने इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी।
अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान मुशफिकुर की बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद वह इस सीरीज से भी बाहर हो गए। माना जा रहा है उनकी इस चोट को ठीक होने में चार से छह हफ्तों का समय लग सकता है।
बांग्लादेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज होगी। वनडे सीरीज के लिए वह टीम में वापसी कर सकते हैं, बता दें कि वह टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो चुके हैं। मुशफिकुर, जो आमतौर पर चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, चोट के बाद तीन मैचों की मैच के पहले वनडे में अफगानिस्तान के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे।