बाबर आजम ने किया खुलासा, एबी डी विलियर्स को बताया अपना रोल मॉडल, देखें VIDEO
पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्ड को अपनो रोल मॉडल बताया है। स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट को दिए गए इंटरव्यू के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन से बातचीत में इसका खुलासा किया।
बाबर ने कहा, “ डी विलियर्स…
पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्ड को अपनो रोल मॉडल बताया है। स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट को दिए गए इंटरव्यू के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन से बातचीत में इसका खुलासा किया।
बाबर ने कहा, “ डी विलियर्स जैसे खेलते हैं और जो शॉट वो मुझे बहुत पसंद थे। जब मैं उन्हें टीवी में देखता था तो अगले दिन नेट्स में शॉट्स की प्रैक्टिस करता था। मैं उन्हें कॉपी करता था और उनकी तरह खेलना चाहता था।”
बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को गुरुवार (30 नवंबर) से इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच खेलना है। हालांकि इंग्लैंड टीम के 14 खिलाड़ियों के अज्ञात वायरस की चपेट में आने के बाद से इस मुकाबले को लेकर संशय बना हुआ है।
"My role model is AB De Villiers"
Nasser Hussain sits down with Babar Azam to talk through the Pakistan captain's phenomenal career so far and his side's preparations ahead their Test series with England. pic.twitter.com/IzgtrF5Ewk— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) November 30, 2022